तरनतारनः झबाल में बुजुर्ग बुआ को ससुराल घर छोड़ने आए युवक का बुआ के पोत्रियों ने कथित तौर पर तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बुआ को उसका लड़का और पोत्री ना तो रोटी देते थे और ना ही जमीन के ठेके में से कोई पैसा देते थे। यह घरेलू विवाद 20 वर्षीय युवक की हत्या का कारण बन गया। फिलहाल थाना झब्बाल की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर अगली जांच शुरू कर दी है।
निशान सिंह पुत्र बक्ति सिंह निवासी पूहला ने बताया कि उसकी 90 वर्षीय बुआ बचन कौर का लड़का दिलबाग सिंह और पोत्री ना तो उसको रोटी-पानी देते थे और ना ही जमीन का ठेका जिससे वह परेशान रहती थी। उन्होंने बताया कि उसकी बुआ पूहले गांव में अपने मायके घर आई हुई थी। जिसे उसका भाई रणजीत सिंह (20) उसके गांव मालूवाल लेकर गया तो उसके बाहर पोत्रियों ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ कथित तौर पर तेजधार हथियारों से हमला कर रणजीत सिंह की हत्या कर दी।
जबकि बुआ का दोतरा सतनाम सिंह सोना हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना झब्बाल के मुखी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विर्दी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और परिवार के बयान कलमबंद कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।