बठिंडाः पहाड़ों और पंजाब में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सूबे में दरिया उफान पर हैं। बांधों का जलस्तर खतरे के निशान की तरफ बढ़ता जा रहा है। वहीं तलवंडी साबो में उक्त इलाके में भी परसों से हो रही भारी बारिश के कारण राजबाहे में पानी के बढ़े स्तर से राजबाहे में पाड़ पड़ने का खतरा तब सच साबित हुआ जब उप मंडल के गांव जंबर बस्ती के पास गुजर रहे राजबाहे में बीती आधी रात के बाद दरार पड़ गई।
जब तक गांव के लोगों को दरार का पता चला, तब तक राजबाहे में दरार बढ़कर करीब 20 फुट चौड़ी हो गई। राजबाहे में पानी का स्तर बहुत ज्यादा होने के कारण पानी तेजी से खेतों में घुसने लगा और सुबह तक करीब 100 एकड़ क्षेत्र में पानी भर गया जिससे झोने की फसल के खराब होने का खतरा बन गया है। गांव के निवासी जे. सी. बी. और अन्य साधनों के जरिए जोर-शोर से दरार को पूरा करने में लगे हुए हैं।