अमृतसरः शहर के गेट हकीमा थाने के तहत लेबर कॉलोनी में देर रात 2 अज्ञात युवकों द्वारा नई कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान कार मालिक विजय सिंह और उनके परिवार में दहशत का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते कार मालिक विजय सिंह ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे पैसेंजर को छोड़कर घर लौटे थे। उनकी कार हर रोज घर के बाहर खड़ी रहती है और इलाके में CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं। विजय के मुताबिक, 2 अज्ञात युवक पहले 2 बार चक्कर लगाकर आए और कुछ देर बाद लौटे और कार पर तेल डालकर आग लगा दी और भाग गए। उनके मुताबिक, उनकी कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है और न ही किसी से कोई लड़ाई है। उनका काफी नुकसान हुआ है।
विजय सिंह की मां राज कौर ने बताया कि उनका बेटा रात करीब 1:30 बजे घर आया था और सो गया था, लेकिन कुछ देर बाद पड़ोसियों ने शोर मचाया कि कार में आग लग गई है। जब वे बाहर आए तो कार आग की लपटों में घिरी हुई थी। बाद में CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपियों ने पहले गाड़ी के नीचे तेल डाला और फिर उसके चारों ओर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिवार ने उसी रात पुलिस को बताया और बयान भी दर्ज कराया। राज कौर का आरोप है कि लोगों को ऐसे परिवार पसंद नहीं आते जो छोटी-छोटी बातों पर आगे बढ़ जाते हैं और हो सकता है किसी ने जलन की वजह से उन पर हमला किया हो। पुलिस ने मामले में बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।