अमृतसरः नवां कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर भाग रहे 2 बाइक सवार युवकों को पुलिस ने काबू किया। पुलिस का कहना है कि थाना गेट हकीमा अधीन आती चौकी गुरबख्श नगर में चैकिंग को लेकर नाकाबंद की हुई थी। इस दौरान बाइक सवार 2 युवक उन्हें देखकर भाग गए।
जिसके बाद उन्होंने बाइक सवार युवकों का पीछा करके दोनों को काबू कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि एक युवक पर पहले से आवारागर्दी का मामला दर्ज है। हालांकि काबू किए गए युवकों में से एक युवक का कहना है कि उसके साथी के पास लाइसेंस नहीं है, जिसके चलते वह नाके से भागे। वहीं पुलिस ने युवकों की तालाशी के दौरान लाइटर और तंबाकू बरामद हुआ। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान युवकों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएंगी।