बठिंडाः जिले में देर रात 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इस हादसों में 2 नौजवानों की मौत गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार सहित 2 लोगों की मौत हुई है। ये दोनों हादसे ट्रैक के किनारे हुए है। घटना में मृतक युवकों की पहचान हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही एनजीओ टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया। वहीं थर्मल थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं।
दरअसल, पहला हादसा बठिंडा के मालोट रोड बहिमन दीवाना के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय जसपाल शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जसपाल गांव चुगे खुर्द का रहने वाला था और कार मैकेनिक का काम करता था। घटना के दौरान वह ड्यूटी खत्म होने के बाद रात को घर जा रहा था और यह हादसा हो गया।
दूसरी दुर्घटना बठिंडा के मालोट रोड अमूजा फैक्ट्री के पास हुई। इस घटना में भी ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई थी। लोगों के अनुसार ट्रक ने सीधी बाइक में टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गया। घटना में बिजली का पोल भी टूट गया। वहीं हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में भी ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। मृतक की पहचान अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है; वह बठिंडा के गांव बुर्ज महिमे का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं में मृतक नौजवानों के परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।