अमृतसरः अजनाला में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भिंडी सैदां के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हुई टक्कर में दोनों युवकी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र तरलोक सिंह वासी शेखभटी और गुरप्रीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मेहनत मजूरी करके घर का गुजारा किया करते थे।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना भिंडी सैदां की पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।