बरनालाः भदौड़ के निकट छन्ना गुलाब सिंह वाला गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 2 दोस्तों ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा परेशान किए जाने के बाद जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक मित्र गरीब परिवारों से संबंधित थे। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं भदौड़ पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
#PunjabNews: Social Media पर Live होकर 2 युवकों ने किया सुसाइड, 4 पर मामला दर्ज
NEWS:https://t.co/tMAaLWxxa5 pic.twitter.com/G2ER1VEoCQ— Encounter India (@Encounter_India) April 22, 2025
गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला के मृतक कुलविंदर सिंह किंदा और बलवीर सिंह उर्फ बीरा पुराने दोस्त थे। वे दोनों एक साथ खेत में खड़ी गाड़ी के पास गए। कार में बैठे-बैठे ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर वीडियो के माध्यम से कुछ व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और हाथ में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। लाइव वीडियो में वे कुछ व्यक्तियों पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा रहे थे।
कुलविंदर सिंह किंदा पुत्र जगरूप सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वे अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बेटे और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए। इसी प्रकार बलबीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र नछत्तर सिंह भी गरीब परिवार से संबंधित था जो मेहनत मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित था। उन्होंने अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और बुजुर्ग माता-पिता को भी छोड़ दिया।
दोनों मृतक गरीब परिवार से हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं। इस घटना से जहां गांव में मातम छाया हुआ है, वहीं परिवार के सदस्य और माता-पिता भी गमगीन हैं। इस मामले संबंधी थाना भदौड़ के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला के दो व्यक्तियों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों के बयानों के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।