मोहाली। शहर भर में शरारती तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे है अभियान के तहत पुलिस टीम ने फेस-3 व -2 इलाके में थार गाड़ी में सवार होकर हुल्लड़बाजी व पुलिस से बहस करने के मामले में मटौर पुलिस ने 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर मोहाली कोर्ट में पेश किया।
ये था पूरा मामला
थार सवार 2 व्यक्ति ने शहर में हुल्लड़बाजी कर रहे थे। इसी दौरान रात के समय जब पुलिस के मुलाजिमों ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस से बहस शुरू कर दी। तस्वीरों में दिखता है कि वे पुलिस से तू-तू, मैं-मैं कर रहे थे और एक-दूसरे से बहस में लगे थे। जिसकी वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया है।