होशियारपुरः हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण डैमों का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे गांवों के बीच से गुजरने वाली नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिससे उन्हें और नुकसान का खतरा मंडराने लगा है। जिले के सभी खेतों और सड़कों में पानी भरा हुआ है। यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, यह जिले के हरगढ़ चौं का हैं, जहां आज पानी में एक मोटरसाइकिल गिर गई। वहीं घटना में बाइक सवार दोनों युवक बह गए।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बहुत मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों नौजवान हरगढ़ गांव से होशियारपुर आ रहे थे और जब वह हरगढ़ के चौं पर पहुंचे तो तेज बहाव में उनकी बाइक गिर गई। बता दें कि यह वही स्थान है जहां चार दिन पहले एक नौजवान की पानी में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। वहीं गांव राघोवाल से बिसोचक को जोड़ने वाली इस सड़क पर पड़ती नदी में से गुजर रही स्विफ्ट कार नंबर पी.बी 07 सी.जी 3548 बाढ़ के पानी की चपेट में आने की सूचना मिली है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी को सुनील कुमार निवासी दुलमीवाल चला रहे थे। चालक सुनील कुमार ने बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला और एक ऊंचे स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद गांव राघोवाल के पंच राणा रामगढ़िया, अर्शदीप सिंह, चरणजीत सिंह, ऐशवीर सिंह और प्रभजोत सिंह ने देखा तो उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर तुरंत अपने ट्रैक्टर के जरिए कार को बाहर निकाला और व्यक्ति की जान बचाई।