40 लाख रुपये लगाकर बेटे को भेजा था विदेश
कपूरथलाः पंजाब की युवा पीढ़ी के सिर पर विदेश जाने का क्रेज है। जिसके चलते युवा पीढ़ी का अगर एक नंबर में वीजा नहीं आ रहा तो वह डोंकी लगाकर जाने को तैयार है। भारी मात्रा में लोग ढोंकी लगाकर अमेरिका जा रहे है। ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी के गांव भैणी हुसै खां से सामने आया है। जहां 2 साल पहले डोंकी के रास्ते अपने भविष्य को सुनहरा बनाने और अच्छी रोज़ी-रोटी की तलाश में अमेरिका गए युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद सिंह के रूप में हुई है। विनोद सिंह को कैंसर नामक बीमारी ने अमेरिका पहुंचते ही अपनी गिरफ्त में ले लिया।
#PunjabNews: 2 साल पहले डोंकी लगाकर गए युवक की मौत, इलाके में पसरा मातम
NEWS:https://t.co/IyKCqt7BqW pic.twitter.com/efqLnO8rRt— Encounter India (@Encounter_India) April 19, 2025
जिसके कारण वह वहां लंबे समय तक बीमार रहा और अब उसकी मौत हो गई। विनोद के मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। मृतक युवक के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों में कई सपने संजोकर अपने बेटे विनोद सिंह को 40 लाख रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा था। पर उन्हें नहीं पता था कि उन पर इतना बड़ा दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा। विनोद के पिता का कहना है कि जब उन्होंने विनोद को अमेरिका भेजा था तो वह 7 महीने बाद वहां पहुंचा था क्योंकि 7 महीने वह डोंकी के रास्ते जंगलों के बीच से गुज़रता रहा और लंबा सफर तय करने के बाद अमेरिका पहुंचा।
अमेरिका पहुंचने के एक महीने बाद ही उसे कैंसर जैसी बीमारी हो गई, जिसके बारे में उन्हें विनोद के साथ रहने वाले दोस्तों से पता चला। लंबे समय तक विनोद का इलाज उसके दोस्तों की मदद से किया जा रहा था, लेकिन अंत में इस बीमारी से लड़ते-लड़ते विनोद की मौत हो गई। रोती हुई विनोद की मां की आंखें आज भी अपने बेटे के इंतजार में हैं। पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि वे बहुत बड़े खर्चे में फंस चुके हैं और यह कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार उनके इस दुख भरे वक्त में जरूर मदद करे।