लुधियानाः जिले के रेलवे स्टेशन से 2 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि देर रात बेटी रेलवे स्टेशन पर खेल रही थी। इस दौरान खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गई। वहीं जीआरपी पुलिस ने परिजनों के बयानों पर एफआईआर दर्ज करके बच्ची की तालाश शुरू कर दी है। महिला सुशीला ने बताया कि वह स्टेशन पर बच्ची को लेकर खड़ी थी।
इस दौरान बच्ची वहां पर खेल रही थी। जिसके बाद वह बातों में लग गई और कुछ देर बाद कबाड़ बीनने वाली बच्ची को लेकर फरार हो गई। स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों तरफ बच्ची को ढूंढ लिया, लेकिन बच्ची का कुछ नहीं पता चल पाया।
वहीं झारखंड के रहने वाले राज्सवीर ने बताया कि वह लुधियाना में काम करता है। लेकिन देर रात उसकी बच्ची 8 वर्षीय बच्ची के साथ खेल रही थी। इस दौरान अचानक खेलते खेलते उसकी बच्ची गायब हो गई। स्टेशन के बाहर और प्लेट फार्म में काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को उठाकर कोई ले गया। परिवार द्वारा बच्ची को ढूंढने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है।