मोहालीः जीरकपुर-पटियाला रोड स्थित छत लाइट प्वाइंट पर एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पुलिस कर्मचारी ने बताया कि दो टिप्पर मोहाली से आ रहे थे, जैसी ही वह पटियाला की ओर मुड़ रहे थे तो एक टिप्पर दूसरे के पीछे से टकरा गया, जिससे पीछे वाले टिप्पर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके बगल में बैठा सह-चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों टिप्पर ओवरलोड थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शायद हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना हो सकता है। वहीं घटना के बाद चारों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है जिसे पुलिस कर्मियों की मदद से खुलवा दिया गया। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।