Jalandhar सहित इन जिलों में हो सकती है बारिश
फाजिल्काः पंजाब में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से बाढ़ की स्थिति अभी भी पूरी तरह से काबू में नहीं आई है। सरकार, प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फसलों को हुए नुकसान का सही आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अगले 72 घंटे में यह पता चल जाएगा कि बाढ़ से कितनी फसलें तबाह हुईं। भले ही डैमों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया हो, लेकिन 2 हजार से ज्यादा गांव डूबे हैं।
उधर, फाजिल्का में बाढ़ प्रभावित एरिया में एक महिला ने स्कूल में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर में बच्चे को जन्म दिया है। महिला के पहले 3 बच्चे हैं। उन्होंने बच्चे का नाम मनकीरत सिंह रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 13 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश हो सकती है। वहीं, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के अलग-अलग इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।
वहीं, बीते कल पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया था, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश को 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था, हालांकि इस ऐलान से आप सरकार खुश नजर नहीं आई। रूपनगर के दाऊदपुर गांव में दो धुस्सी बांध टूटने की कगार पर थे। सेना और स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बचा लिया गया। डीसी वरजीत वालिया ने बताया कि दोनों बांधों को स्थायी रूप से मजबूत करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।