फिरोजपुरः पंजाब में कोहरे के कहर से लगातार सड़क हादसे हो रहे है। वहीं कोहरे के कारण हुए स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में स्कूल की 2 छात्र घायल हो गई। लोगों के अनुसार हादसे में हर्षकर्ण सिंह और गुरविंदर सिंह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा फिरोजपुर के कस्बा जीरा के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि कस्बा जीरा के गांव मनसूरवाल कलां के बच्चे जब स्कूल के वाहन में सवार होकर जा रहे थे तब घने कोहरे की वजह से हादसा हो गया। जहां बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हर्षकर्ण सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद बच्चे के माता‑पिता में भय और सदमे का माहौल देखा जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।