बठिंडाः जिले के हररायपुर गांव में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बठिंडा के आकाशदीप के रूप में हुई है। वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में नेहियांवाला थाना पुलिस ने महिला समेत 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही हत्या का मामला सुलझा लिया है।
जानकारी देते हुए नेहियांवाला थाने के मुख्य अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को उन्हें सूचना मिली थी कि नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है जिसको लेकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के बाद मृतक के परिजनों के बयानों पर केस दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को नशा करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान बीरपाल कौर और बलवंत सिंह के रूप में हुई है। दोषियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नशे के खिलाफ युद्ध अभियान तहत हररायपुर गांव में करीब 14 नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। नशा खत्म होने तक पुलिस की कार्रवाई ऐसी ही चलती रहेगी।