मोगाः युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत पंजाब पुलिस लगातार कार्य कर रही। पुलिस नशा तस्करों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत मोगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ट्राले पर आ रहे 2 नशा तस्करों को 6 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने थाना अजीतवाल में केस दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ मोगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजीतवाल बस स्टैंड के पास 2 व्यक्ति ट्राले पर सवार होकर अफीम की डिलवरी करने के लिए आ रहे हैं जिसके तहत पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां नाकाबंदी की तो उन्हें एक ट्राला आता दिखा, जिसे रोककर जांच की गई तो ट्राले की ड्राइवर वाली सीट के नीचे बने लोहे के बक्से से 6 किलो अफीम बरामद हुई है।
पूछताछ दौरान आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ जीत तथा हरकीरत सिंह उर्फ राजू निवासी किशनगढ़ के रूप में हुई है। गुरजीत सिंह पर पहले भी 2 केस थाना निहालसिंह वाला में दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि वह झारखंड से आए थे और ट्राले में लोहे का सामान था जिसे जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।
