श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशे और क्राइम को लेकर तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं अब पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुक्तसर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਹਥਿਆਰਾਂ ਦੀ ਤਸਕਰੀ ਰੋਕਣ ਵਿੱਚ ਸਫਲਤਾ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों में मलोट निवासी रवि सिंह और फिरोजपुर का रहने वाला उसका सहयोगी है। दोनों के कब्जे से 2 9एमएम पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों के संबंध सीमा पार बैठे तस्करों विशेषकर पाकिस्तान स्थित हैंडलर से हैं, जो हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी हुई है। वहीं इससे एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का भी खुलासा हुआ है।