बठिंडा: थाना कनाल की पुलिस ने दो नशा तस्करों को भारी मात्रा मे नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमित मित्तल उर्फ़ हैप्पी वासी परसराम नगर, छिंदरपाल सिंह उर्फ़ संजू वासी गोपाल नगर बठिंडा के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 1 हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस रेलवे क्वार्टरों के पास गश्त के दौरान मौजूद थी। इस दौरान दोनों आरोपियों को 300 पत्ते ट्रामाडोल कुल गोलियाँ 3000 और 2700 पते सिग्नेचर कैप्सूल कुल 40,500 के साथ काबू किया गया।
पुलिस को जांच मे पता चला कि दोनों नशा तस्करों के खिलाफ पहले भी बठिंडा के विभिन्न थानों में नशीली गोलियों के मामले दर्ज हैं। दोनों नशा करने के आदि है और ग्राहकों को नशीली गोलियाँ और कैप्सूल बेचते हैं। एक आरोपी नशा तस्कर को 10 साल के नशे के मामले में सजा भी हो चुकी है। जी हाल ही मे जमानत पर रिहा हुआ है। जिसने बाहर आते ही नशा तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया।