फिरोजपुरः पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 3.262 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों की पहचान अजय पाल सिंह निवासी जीरा, और गुरजिंदर सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है।
एसएसपी ने कहा कि थाना कुलगड़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि 2 तस्कर नशे की डिलीवरी लेने के लिए आए है। जिसके बाद उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। काबू किए गए आरोपियों की उम्र 21 और 23 वर्ष है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से नशे की खेप को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।