मोहालीः जिले में नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सागर कुमार पुत्र भरत सिंह, निवासी गांव असालतपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश और 22 वर्षीय चिराग पुत्र चंदर प्रकाश, निवासी गांव रायम नगला, थाना कुदरकी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
एसपी डी सौरव जिंदल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना डेरेबसी की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने कहाकि 6 अगस्त को थाना डेरेबसी की पुलिस पार्टी बस स्टैंड मुबारकपुर पर मौजूद थी, जहां संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बस स्टैंड पर 2 युवक संदिग्ध नजर आए। जिनमें से एक युवक के कंधे पर काला रंग का बैग रखा हुआ था। थाना डेरेबसी के एएसआई चरणीत सिंह द्वारा संक्षिप्त जांच की गई तो सागर कुमार नामक युवक के कंधे पर बैग से 3 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 225 दिनांक 06-08-2025 धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना डेरेबसी में दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर 8वीं कक्षा पास है और अविवाहित है। अभी तक सागर के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वहीं चिराग 9वीं कक्षा पास है और अविवाहित है। चिराग के खिलाफ यूपी में एक एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आरोपी यह हेरोइन किस व्यक्ति से खरीदकर लाए थे और कहां-कहां सप्लाई करनी थी।