पठानकोटः पंजाब में मान सरकार की अगुवाई मं युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई है। वहीं इस मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.132 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मंगल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पठानकोट में नशे का कारोबार करने आए हैं।
अगर कार्रवाई की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। जिसके चलते सीआईए स्टाफ ने सिंबल चौक पर चेक पोस्ट लगाकर दोनों व्यक्तियों को रोका। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तालाशी तो आरोपियों के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से 1 किलो 132 ग्राम चरस बरामद किया गया। दोनों युवक हिमाचल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।