फिरोज़पुरः पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। वहीं किले वाले चौक में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.539 किलो हेरोइन बरामद की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने नाकेबंदी की हुई थी। वहीं गश्त के दौरान शक के आधार पर किले वाला चौक पर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरिंदर सिंह और दीपक सिंह उर्फ दीपा साथी के साथ मिलकर हेरोइन बेचने का कारोबार करते है।
आज दोनों भारी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई के लिए इंतजार कर रहे है। दोनों ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई थी और इसे आगे बेचना था। जांच के दौरान दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। आरोपियों ने फोन करके ड्रोन के जरिए यह खेप मंगवाई थी। आरोपियों की पहचान 33 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव राजो गट्टी और 22 वर्षीय सुरिंदर सिंह उर्फ बब्बू उर्फ टिड्डा पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी गांव राजो गट्टी के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाशी के दौरान 1 किलो 539 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।