मानसाः जिले के लालियावाली गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां पीआरटीसी बस की चपेट में आने से 2 स्कूल की बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोना और 7 वर्षीय मीना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मासूम बच्चियों को व्यक्ति एक्टिवा पर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था।
इस दौरान अचानक एक सरकारी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चियों की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गई। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को कब्ज़े में ले लिया है।