फिरोजपुरः सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीरा से दो भाइयों को गिरफ्तार किय है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.05 किलो हेरोइन, एक देसी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, 12 लाख रुपये की ड्रग मनी और इनोवा गाड़ी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के लिए फरीदकोट अंडरब्रिज पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की इनोवा में सवार दो सगे भाई इसी रास्ते से हेरोइन की सप्लाई करने के लिए निकले रहे है।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गाड़ी रोककर तालाशी ली गई। गाड़ी की तालाशी दौरान हेरोइन, पिस्तौल और ड्रग मनी बरामद हुई है। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों की पहचान विशाल और सोनू निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ कुलगढ़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ दौरान ओर भी बड़े खुलासे हो सकते है।
