तरनतारनः जिले के पट्टी से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां एसडीएम की गाड़ी की बाइक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण थाकि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव लोहका के पास यह हादसा हुआ है, जहां पट्टी के एसडीएम की गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी बाइक से टकरा गई।

हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एसडीएम और ड्राइवर हादसे में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतकों की पहचान राजबीर कौर और बेटे शिवा निवासी पट्टी के गांव आसल के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान जश्न के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
