अमृतसरः अजनाला से थोड़ी दूर 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक दिन की छुट्टी पर आए सैनिक युवक समेत पंचायत नंगल वंझांवाला के युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अभी इलाज चल रहा है। हादसे में दुनिया को अलविदा कहने वाले सैनिक युवक की पहचान बलजीत सिंह और दूसरे युवक की पहचान आकाश मसीह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए हरमजीत सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे कि सामने से आए एक मोटरसाइकिल सवार छुट्टी पर आए सैनिक युवक के साथ टक्कर हो गई, जब वह दुर्घटना हुई तो दोनों की मौत हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में बात करते हुए थाना आजानाला के एसएचओ इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।