श्री मुक्तसर साहिबः शहर के मलोट-बठिंडा बाइपास पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार 2 लड़कियों के मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेंट सहारा कॉलेज की मेडिकल की छात्राएं जो सिविल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थीं। शुक्रवार दोपहर ड्यूटी खत्म करने के बाद करीब ढाई बजे वह स्कूटी PB08 DL 8725 पर घर लौट रही थीं।
इस दौरान जब वह मलोट-बठिंडा बाइपास रोड पर वृद्धवा अस्पताल के पास पहुंचीं तो तेल से भरे टैंकर RJ 13 GB 6682 के साथ एक्टिवा की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में ट्रक दोनों के ऊपर से गुजर गया। हादसे में दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक लड़कियों की पहचान 22 वर्षीय रेणू कुमारी पुत्री बलविंदर सिंह निवासी थांदेवाला और 30 वर्षीय राजवीर कौर पुत्री किकर सिंह निवासी रूहड़ियावाली के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सड़क की क्षतिग्रस्त दशा के कारण हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम और बस अड्डा पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने पहुंचकर शवों और वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई।