नवांशहरः गांव मजारा नौ आबाद में सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि कि इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सुबह प्रभातफेरी से आ रहे थे। मृतकों की पहचान साहिल बहरोवाल और सुखवीर सरोआ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर 5 युवक आ रहे थे और अचानक उनकी सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई और 3 युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।