अमृतसर: झबाल तरनतारन में स्थित कोट धर्मचंद के पास मोटरसाइकिल और पुलिस की गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवानों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सिमरन सिंह पुत्र सख्तर सिंह और विक्रमजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह दोनों निवासी मनन, मोटरसाइकिल पर सवार होकर झबाल में काम पर आ रहे थे।
जब वह कोट धर्मचंद के पास सूए के पास पहुंचे, तो तेज गति से कंट्रोल खोते हुए सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गए, जिससे मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।