तरनतारनः अमरकोट में वलटोहा के पुल के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 47 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र हजूरा सिंह निवासी जोधसिंह वाला, जजबीर सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी घरियाला के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बहादर नगर रोड वलटोह के पुल के नजदीक हुआ है। दरअसल, राइस मील के ट्रैक्टर के साथ बाइक की टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।