अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं आज अमृतसर सीमा रेंज के डीआईजी के निर्देशों पर देहात पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑटो रिक्शा, 7 ग्लॉक पिस्टल 9 मिमी, 7 मैगज़ीन, 7 राउंड, 2 किलो हेरोइन, 2 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल के इंचार्ज की अगुवाई में पुलिस पार्टी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह गांव काउंटके, रणजीत सिंह उर्फ जीत गांव ढंडीविंड और करण पुत्र संदीप सिंह निवासी सरपंच वाला चौक के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस थाना लोपोके में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।