कपूरथलाः सैनिक स्कूल कपूरथला में शहद करंट लगने से 2 लोगों की माैके पर ही माैत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार और सचिन दोनों निवासी जालंधर के ताैर पर हुई है। दोनों यूपी के मूल निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मूल निवासी दिनेश अपने मामा ननसो और सचिन के साथ सैनिक स्कूल में शहद निकालने आया था।
इसी दाैरान दिनेश और सचिन लोहे की सीढ़ी ला रहे थे कि सीढ़ी हाइपरटेंशन तारों से टकरा गई और दोनों की झुलसने से माैत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है और घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।