फरीदकोटः जिले के तलवंडी बाईपास पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान मारूति कार में 70 वर्ष नाहर सिंह निवासी गांव धूरकोट सवार था। बताया जा रहा हैकि हादसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर राजस्थान फीडर नहर में जा गिरी। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए बुजुर्ग को कार से बाहर निकाला, लेकिन तेज बहाव के कारण कार नहर में बह गई।
जानकारी के अनुसार, मोगा जिले के बुट्टर कला से स्विफ्ट कार फरीदकोट की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी तरफ शहर से अपने गांव धूरकोट जा रही थी, जिसमें बुजुर्ग मारूति कार में सवार था। दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिससे मारूति कार अनियंत्रित होकर राजस्थान फीडर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हिम्मत दिकाते हुए बुजुर्ग को कार से बाहर निकला। इसके बाद बुजुर्ग को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के पोते दविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गांव से सूचना मिली थी कि उनके दादा की कार नहर में गिर गई है। दविंदर ने कहा कि जब तक वह घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक लोगों ने मदद करके दादा को बाहर निकाल लिया था। इस घटना में उन्हें कुछ चोटें आई है, जिसके चलते अब उन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवा गया।
वहीं, स्विफ्ट कार के मालिक लवप्रीत सिंह ने बताया कि वे मोगा साइड से फरीदकोट आ रहे थे। इस दौरान जब वह उस जगह पहुंचे तो सामने से आ रही मारूति कार उनकी गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद मारूति कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उन्होंने बताया कि उनके साथ उनकी माता और भुआ कार में सवार थी, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, मारूति कार पानी में बह गई है। मौके पर पहुंचे पीसीआर जवान परमिंदर सिंह ने बताया कि नाहर सिंह हादसे के बाद कार समेत नहर में गिर गया था, जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कार चालक के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है।