लुधियानाः जिले के बस्ती जोधेवाल चौक नजदीक काली सड़क हाईवे पर बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने जबरदस्त फेट मारी। देर रात घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तीनों युवक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। उनके दोस्त की हालत रात 12 बजे तक सिविल अस्पताल में गंभीर बनी हुई थी। मरने वाले युवकों की पहचान दामोदर कुमार (21) व शिवमोहन कुमार (28) के रूप में हुई है। उनके दोस्त का नाम मनोज कुमार (27) निवासी आज़ाद नगर है।
मृतकों के शवों को रात पौने 12 बजे सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। उनका दोस्त गंभीर घायल है उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। सड़क पर खून से लथपथ हालत में गिरे युवकों को देख किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। हादसे से कुछ देर बाद मौके पर थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने एक युवक को एम्बुलेंस में डाला जब कि बाकी के दो युवकों की इंसानियत के नाते उनकी जान बचाने के लिए खुद अपनी गाड़ी में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। मरने वाले दोनों युवक सगे भाई है।
उनकी चार बहनें है। घायल मनोज के पैर की हड्डी पूरी तरह से टूट गई है। सिर की हड्डी टूट कर दिमाग के अंदर चली गई है। जानकारी देते हुए एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना हमें मिली। घायलों को सिविल अस्पताल लेकर आए तो दामोदर और शिव मोहन ने दम तोड़ दिया। दोनों युवक आपस में भाई है। यह काली सड़क के रहने वाले है। सीसीटीवी चैक करके अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
दामोदर और शिव मोहन की बहन चंद्रावती ने बताया कि वह 6 भाई बहन है। इसमें 4 बहनें और 2 भाई थे लेकिन अब दोनों भाइयों की मौत हो गई है। चंद्रावती ने बताया कि करीब 8 वर्ष पहले वह लुधियाना आए थे। उनका भाई शिव मोहन कपड़ा वाशिंग का काम करता था और दामोदर सिलाई का काम करता था। शिव मोहन के दो बेटे और पत्नी है जबकि छोटे भाई दामोदर की अभी शादी नहीं हुई है। परिवार के मुताबिक उन्हें खुद नहीं पता के रात के समय उनके बेटे दोस्त के साथ कहां जा रहे थे।