बठिंडाः जिले में 2 शवों के मिलने की घटनाएं सामने आई है। दरअसल, एक दिन के भीतर 2 अलग-अलग जगहों से 2 युवाओं के शव बरामद हुए है। जिसमें से पहला शव गांव बल्लुआणा के सरहंद नहर से बरामद हुआ है। वहीं अब दूसरा शव बठिंडा के गांव भाई बख्तौर के सूए में रेलवे लाइन के नजदीक मिला है।
हालांकि रेलवे लाइन के पास बरामद हुआ शव सड़ चुके व्यक्ति का है। घटना की सूचना पुलिस और एनजीओं की टीम को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहाकि सरहंद नहर से बरामद हुए शव की पहचान कर ली गई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी ओर जीआरपी थाना मोड़ मंडी की पुलिस ने कहाकि रेलवे लाइन के पास से बरामद हुए दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है और यह काफी सड़ चुका है। शव को सूए से निकालकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।