कपूरथलाः गोइंदवाल साहिब रोड पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नया गांव गेटवाला के पास 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा कपूरथला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जालंधर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की सीसीटीवी वीडियो कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।