पठानकोटः सरकार नशे के खात्मे के लिए अथक प्रयास कर रही है, फिर भी कुछ नशेड़ी ऐसे हैं, जो अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए समाज में लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ जिला पठानकोट में देखने को मिला जहां बुजुर्ग महिलाओं का दिन में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
इसका कारण है चेन स्नैचर। ये चेन स्नैचर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिलाओं के साथ स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पठानकोट के लामिनी स्टेडियम के पास का है, जहां एक बुजुर्ग महिला गैस सिलेंडर की केवाईसी के लिए अपनी बेटी के साथ एजैंसी जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसके कानों से बालियां खींच लीं और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस के दे दी है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पीड़िता सीतो कुमारी ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ गैस सिलेंडर की केवाईसी करवाने जा रही थी, तभी स्टेडियम के पास उनकी बेटी की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया और उसकी बेटी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने चली गई और सीतो कुमारी पेट्रोल पंप की तरफ पैदल जाने लगी, इसी बीच मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए। पहने उन्होंने महिला के आस-पास दो बार चक्कर लगाए। जब महिला उन्हें पीछे मुड़कर देखने लगी तभी बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से महिला का गला पकड़ लिया और उसकी बालिया खींचकर भाग गए।
इस दौरान महिला घबरा गई और शोर मचाया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए। इस दौरान उनके कान से खून भी बहने लगा। पीड़ित सीतो ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि अगर अपने शहर में महिलाएं दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं, तो रात में क्या होगा? इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि इन स्नैचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए।