फाजिल्काः क्राइम की वारदातों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह के 2 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान, सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस पार्टी राणा मंडी लाधूका के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार युवकों को रोका और तालाशी ली। तालाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 5 पिस्तौल 30 बोर, 9 मैगजीन बरामद की गई।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल स्पलेंडर पल्स भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव टाहली वाला बोदला और सुरिंदर सिंह पुत्र छारा सिंह निवासी ढाणी कहना राम के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे हो सकते है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।