लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं जगराओं के जोधां थाने में पुलिस ने अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 2 एएसआई. और एक कांस्टेबल को नशे के साथ पकड़े गए 3 युवकों को छोड़ने के लिए रिश्वत लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया। मिली की जानकारी के अनुसार पुलिस जिला देहाती के प्रमुख डॉ. अंकुर गुप्ता ने एएसआई हरप्रीत सिंह, एएसआई हरजीत सिंह और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को तुरंत प्रभाव से पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव खंडूर के तीन युवकों को नशीली कैप्सूलों के साथ पकड़ा था, जिनसे एक लाख अठारह हजार रुपए लेकर एक युवक के खिलाफ मामूली मामला दर्ज किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उसने रिश्वत देने की पूरी बातचीत पुलिस के साथ रिकॉर्ड कर ली और एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को भेज दी। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा को सौंपी है।