मोहालीः जिले में डेराबस्सी में पुलिस ने क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के कब्जे से हथियार और वाहन बरामद किया गया। एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि आरोपियों ने 1 सितंबर 2025 को फिरौती लेने के लिए रात में गोलीबारी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए डेराबस्सी थाने की पुलिस ने अमन होटल के मालिक, करण कुमार, पुत्र रोशन लाल के बयान पर डेराबस्सी थाने में धारा 308 (4) बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला नंबर 250 दिनांक 01-09-2025 दर्ज किया था। आज आरोपियों के इसी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 पिस्तौल, 4 मैगज़ीन और घटना में इस्तेमाल की गई एक होंडा एक्टिवा बरामद की है। इस मामले की गुत्थी को 8 दिनों के भीतर ही सुलझा लिया गया।
एसएसपी हरमनदीप हंस ने आगे बताया कि घटना वाले दिन से ही एंटी नारकोटिक्स सेल और स्पेशल सेल, मोहाली की टीमों ने वैज्ञानिक तरीकों से जांच की। जिसके बाद मोहाली क्षेत्र में खुफिया अभियान चलाकर गिरोह का पता लगाया। जांच में पता चला कि गांव बाकरपुर और गांव मटरान थाना एयरोसिटी से संचालित हो रहा था। जैसे ही पुलिस ने इन क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की, आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजोत सिंह उर्फ संटी, पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी गांव मटरान सेक्टर 80 से गिरफ्तार किया। वहीं गोली चलाने वाले आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमना, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी गांव पत्तों, थाना सोहाना को बरवाला के पास गांव सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल 7.65 मिमी, 4 मैगज़ीन और घटना में इस्तेमाल की गई एक होंडा एक्टिवा बरामद की गई। आरोपियों का एक साथी अनिकेत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव बाकरपुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।एसएसपी हरमनदीप हंस ने आगे बताया कि आरोपी नवजोत सिंह उर्फ संटी नशे का आदी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं और दोनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं। आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमना ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी दाढ़ी कटवा ली थी ताकि उसकी पहचान न हो सके।