बठिंडा : पुलिस ने अवैध हथियारों सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान खुशवार सिंह पुत्र गुरदेव सिंह और जसप्रीत सिंह पुुत्र जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान गांव जगाराम तीर में शक के आधार पर एक कार को रोका गया और जब कार की तलाशी ली गई तो 2 आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से 32 बोर की दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 32 बोर के चार जिंदा राउंड बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता लगाया जाएगा कि वह हथियार कहां से लेकर आए थे।