फिरोजपुरः सीआईए स्टॉफ की टीम ने अवैध हथियारों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नाजायज पिस्टल और 17 जिंदा रौंद बरामद किए है। एसएसपी सोम्या मिश्रा ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस के द्वारा स्ट्रीट क्राईम ने नजर बनाई हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आए थे। एसएसपी ने कहा कि आरोपी मोहित पर पहले से कई मामले दर्ज है और वह केंद्रिय जेल से 20 दिन पहले ही बाहर आया था। पुलिस ने कहा कि मोहित की उम्र 23 वर्ष है और उसके साथी की उम्र महज 18 वर्ष है। एसएसपी ने कहा कि सीआईए स्टाफ की टीम ने जेल से बाहर आने व्यक्ति व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाकर रखी हुई है।
वहीं सीआईए स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर मोहित और उसके साथी को 6 पिस्टल और 17 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किय है। एसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि मोहित गिल पर अलग-अलग पुलिस थानों में 307 और असला एक्ट के 8 मुकदमे दर्ज है।
