अमृतसर: कमीशनरेट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की और अजय कुमार उर्फ़ अज्जू के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन,जे.एस. संधू ने बताया कि CIA 2 की टीम द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने 3 अवैध पिस्टलो और जिन्दा कारतूसों सहित उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पिस्टल उन्होंने तरनतारन इलाके से ली हैं। आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की संभावना है।