बठिंडाः सोशल मीडिया इन्फ्युलेंसर कमल कौर के कत्ल के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निहंग अमृतपाल सिंह, जसप्रीत सिंह और निम्रजीत सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि उनकी टीम ने उनकी टीम ने जसप्रीत सिंह और निम्रजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टमांइड अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने महिला को अश्लील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने के लिए कहा गया था। इस दौरान उसकी गाड़ी ठीक करवाने के लिए कहा गया था।
जांच में सामने आया है कि मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मृतिका के घर गया था, जहां उसने मृतिका और उसकी मां से बात की थी। जिसके बाद मृतिका को कहा कि वह हमारे साथ बठिंडा चले, हमें कोई प्रमोशन करनी है जिसमें उसे शामिल होना है। मृतिका उनके साथ अपनी कार में बैठकर चली गई, लेकिन आरोपी यह सारी साजिश थी उसे मारने के लिए रची थी। रास्ते में मृतिका का गला साफे से बांधकर आरोपी ने उसे कार में ही मार दिया गया और उसकी कार को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में छोड़ दिया गया।
इस दौरान गाड़ी में बैठकर जसप्रीत सिंह ने उससे बात भी की। जिसके बाद कपड़े से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी बरामद कर ली है। कत्ल की वजह पुलिस ने बताते हुए कहा कि कमल कौर को यूथ के बदनाम किए जाने से सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने के लिए कहा जा रहा था। उनका मानना था कि महिला का सरनेम कौर था और ऐसे में उनका कौर नाम बदनाम हो रहा था।
हालांकि इस घटना में तीसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिऱफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भुच्चो एरिया में आरोपियों को देर रात 1 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जल्द तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास ऐसा कोई राइट नहीं है कि वह सोशल मीडिया में वीडियो वायरल को लेकर वह किसी की हत्या कर दें।