मोगा: असल में डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थकों की कथित तौर पर चैट वायरल हुई थी। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री रवनीत बिट्टू, बिक्रम सिंह मजीठिया और पलविंदर सिंह तलवाड़ा को जान से मरने की साजिश रची जा रही थी। वारिस पंजाब दे ग्रुप के नाम से व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
इस मामले मे जानकरी देते हुए DIG अश्वनी कपूर ने बताया कि व्हाट्सएप वायरल चैट पर कार्रवाई करते हुए मोगा साइबर थाने की पुलिस ने 20 से 25 लोगों पर मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक आरोपी मोगा जिला के रहने वाला और दूसरा खन्ना का रहने वाला है । बीते दिन एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ग्रुप मे जुड़े लोग केंदीय मंत्री रवनीत बिट्टू और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की बातचीत कर रहे थे। इस मामले मे अन्य आरोपियों की तलाश मे छानबीन की जा रही है।