घटना को दुकानदार के सगे भांजे ने दिया अंजाम
लुधियानाः जिले के बस्ती जोधेवाल इलाके में अजय बैग इंटरप्राइजेस नाम की दुकान पर से संदिग्ध 4 दिन पहले थैला रखकर गए मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अहम खुलासे किए है। मामले की जानकारी देते हुए सीपी ने बताया कि 20 तारीख को बैग की दुकान पर व्यक्ति आया और पैकेट रखता हुआ यह कहकर चला गया कि वह दुकान से अटैची और सामान कुछ देर में वापिस ले जाएगा। जाते समय वह दुकानदार को 500 रुपए देकर चला गया।
सीपी ने बताया कि कुछ दिन बाद दुकानदार को पेट्रोल की बदबू आई और उसने पैकेट उठाकर बाहर रख दिया और मार्किट एसोसिएशन को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद घटना की सूचना पीसीआर को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बैग से 8 से 9 लीटर पेट्रोल और एक बैटरी, कुछ तार और एक डायलर बरामद हुआ। जिसके बाद डीसीपी ने मामले की जांच करते हुए अलग-अलग टीमें तैनात की गई। इस मामले में पुलिस ने केस को ट्रेस कर लिया। जांच में सामने आया है कि मकान मालिक ने 3 दुकाने किराये पर दी हुई है। जिसमें एक दुकान उसने बैग और अटैची वाले को किराये पर दी हुई है।
सीपी ने बताया कि बैग दुकानदार के भांजे की भी पास में ही बैग और अटैची की दुकान है। उसने अपने मित्र आमिर के साथ यूट्यूब से इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनानी सीखी। ऐसे में उक्त व्यक्तियों ने काफी सामान फ्लिपकार्ट से मंगवाया। इस दौरान कुछ पेट्रोल खरीदा। घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चौकाने वाला यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दुकान पर टाइमर 20 तारीख की रात 1 बजे लगाया हुआ था, लेकिन वह किसी कारण नहीं चला और ना ही आग लगी। इस घटना के बाद दोनों रिश्तेदार आपस में मुलाकात करते रहे। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि उसकी दुकान को आग लग जाए और उसका बिजनेस खत्म हो जाए।
दुकान के कंप्टिशन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने यहां कॉस्मेटिक की दुकान खोलने का भी प्लान बना लिया था। ताजपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से रिकवर किया गया। वहीं पोटाश भी ताजपुर रोड से पंसारी की दुकान से खरीदा गया था। अगर घटना में दुकान में आग लगती तो दुकान के ऊपर रह रहे परिवार को नुकसान पहुंच सकता था। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले है और आरोपियों की आयु 19 और 26 वर्ष है। भांजे की आयु 19 वर्ष है। जांच में सामने आया है कि अजय बैग संचालक ने भांजे को काम सिखाया और उसे अलग दुकान खोलकर दी थी, लेकिन भांजा उसे ही नुकसान पहंचाना चाहता था।