मोहाली: स्थानीय पुलिस ने शहर के सेक्टर-78 के बाहर खड़ी वरना कार को आग लगाकर जलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयो की पहचान आशू पुत्र जस्सी निवासी मकान नंबर 33 बंगला बस्ती, मुंडी खरड़ ,चंदन उर्फ चंचल पुत्र बीजा निवासी मकान नंबर 32 मुंडी खरड़ के रूप मे हुई है।
एसएसपी दीपक पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सौरव जिंदल और एसपी तलविंदर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ द्वारा इस मुकदमे की जांच करते हुए चार आरोपियों में से 2 को काबू किया गया है।
14 अप्रैल को मनदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी मकान नंबर 478, सेक्टर-78, सोहाना के बयानों के आधार पर मुकदमा नंबर 93 दिनांक 14-04-2025 धारा 326(जी) बीएनएस, थाना सोहाना के विरुद्ध अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 14 अप्रैल को वह रोजाना की तरह अपनी कार नंबर PB31-U-3178, ब्रांड हुंडई वरना रंग सिल्वर को घर के सामने पार्क किया था।
जिसके बाद लगभग 12:44 बजे घर के बाहर से तेज आवाजें सुनाई दीं। जब वह बाहर निकले तो देखा कि तीन अज्ञात हमलावर , जिनके हाथों में पेट्रोल की बोतलें थीं, पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी। कार में आग लगा कर आरोपी चौथे साथी के साथ कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
इस घटना को ट्रेस करने के लिए सी.आई.ए. स्टाफ की विभिन्न टीमें बनाई गईं, जिन्होंने लगातार तकनीकी तौर पर जांच करते हुए आरोपियों का सुराग लगाकर मुकदमे को ट्रेस किया और निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस मुकदमे मे कपिल पुत्र जसविंदर सिंह निवासी नजदीक गुगा माड़ी, किरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र लाल निवासी मकान नंबर 980 छज्जू माजरा कॉलोनी, सेक्टर 5 खरड़ की गिरफ्तारी बाकी है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी नशे में थे और आरोपी कपिल और किरपाल उर्फ पाला दोस्त हैं। आरोपी कपिल की मौसी का लड़का गुरधियां सिंह विदेश कनाडा में रहता है, जिसका पैसों का लेनदेन था। गिरफ्तार आरोपियों ने कपिल के कहने पर आपस में चर्चा कर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय आरोपियों ने पोलो कार पर नकली नंबर PB65-AT-8252 लगाकर मौके से फरार हुए थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।