लुधियानाः खुड्डा मोहल्ला में देर रात जूत्ता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकान पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बतााय कि देर रात जूता व्यापारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकान पर आए युवकों ने गोलियां चला दी। डीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि हमलावारों ने जूता व्यापारी और उसके पार्टनर पर गोलियां चलाई थी। गोलियां चलने के दौरान प्रिंकल ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की। हादसे में गोलियां लगने से प्रिंकल और एक महिला घायल हो गए।
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस को कुछ सीसीटीवी तस्वीरें मिलीं और इस मामले को लेकर घायल प्रिंकल ने पुलिस को बयान दिया कि उस पर ससुर परिवा ने हमला करवााया है। पुलिस ने बताय कि हमले की वजह उनके ससुराल परिवार से चल रही दुश्मनी है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए देर रात टीमें गठित की। डीसीपी अनिल भनोट और अमनदीप बरार ने बताया कि व्यापारी पर हमला करने वाले ऋषभ बैनिपाल और सुनील को पुलिस ने देर रात दुर्गा माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया प्रिंकल ने अपने बचाव के लिए हमलावारों पर गोलियां चलाईयां। इस दौरान आरोपी ऋषभ बैनिपाल और उसका साथी सुनील घायल हो गए जोकि ईलाज करवाने के लिए शहर के बाहर जाने की फिराक में थे। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें उपचार के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में दोनों आरोपियों को गोलियां लगी है। इसमें ऋषभ की हालत में सुधार है, लेकिन सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीसीपी से कहा इस मामले में कई अन्य व्यक्तियों को नामजद किया गया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले को लेकर जब डीसीपी से पूछा गया कि प्रिंकल ने ससुराल वालों पर गोलियां चलाने के आरोप लगाए है तो उन्होंने कहा कि इस मामले में ऋषभ और सुनील से पूछताछ की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जब ऋषभ बैनिपाल और सुनील जब ठीक हो जाएंगे तो उनसे पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऋषभ बैनिपाल करीब 26 महीने पहले ही जेल से बाहर आए हैं इस पर पहले से ही पर्चे चल रहे हैं।
