कपूरथला: थाना कोतवाली की पुलिस ने तीन घंटों के भीतर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि दोनों आरोपी युवक और युवती मिलकर शहर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जो खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बना उनका पर्स व मोबाइल छीन मोटरसाइकिल पर फरार हो जाते थे।
दोनों आरोपी आर्या समाज के पास एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीन मौके से फरार हो गए थे। जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 5 नशीली गोलियां और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को जाँच के दौरान पता चला कि दोनों नशा करने के आदि है। जिसकी पूर्ति के लिए वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे।