अमृतसरः जिले में क्राइम और चोरी वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोटरसाइकिल और 2 एक्टिवा बरामद की हैं। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम ने बताया कि दोनों युवक पिछले लगभग 2 सालों से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे।
चोरी के बाद वे ये वाहन अपने रिश्तेदारों के घर खड़े करते थे ताकि पुलिस की नजर से बच सकें। जिले के रंजीत एवेन्यू इलाके में पुलिस की विशेष नाकाबंदी के दौरान ये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त वाहनों को डीसीपी के इलाके से ही बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।